ज्योतिरादित्य सिंधिया के चमचे हैं मंत्री महेंद्र सिंह
 MAHENDRA SINGH

महेंद्र सिंह सिसोदिया:जीवनपर्यन्त चमचा रहूंगा

 

मध्यप्रदेश के श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया का चमचा हूँ और जीवनपर्यन्त उनका चमचा रहूंगा |  महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने यह प्रतिक्रिया सांसद डॉ. केपी यादव  के एक बयान पर दी | 

पिछले दिनों गुना के संसद के पी यादव ने एक भाषण के दौरान  श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को गुलाम  कहा था  | इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि उन्होंने मुझे गुलाम नहीं, चमचा कहा है  |  इसमें क्या दिक्कत है |  अगर मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया का चमचा हूं, तो क्या गलत है  | कल तक डॉ. केपी यादव स्वयं सिंधिया के वाहन के पीछे नहीं दौड़ते थे  क्या ? यदि उन्होंने मुझे टिकट दिया, मेरा जीवन संवारा, मुझे कैबिनेट मंत्री बनाया, मैं सौभाग्यशाली हूं कि इतने बड़े व्यक्ति का चमचा हूं और जीवन पर्यंत रहूंगा  | मैं तो कहता हूं कि आप मुझे कढ़ाई भी दें, चमचा-कढ़ाई इकट्ठा कर दो दोनों को  | चमचा हूं तो हूं, जीवनभर रहूंगा, अंतिम सांस तक रहूंगा | राजनीति छोड़ दूंगा परंतु महाराज सिंधिया को नहीं छोड़ूगा | 

सिसोदिया ने कहा  केपी यादव ने जो भाषण दिया वह अत्यंत कष्टदायक है जिसमें कहा गया था कि सिंधियाजी मेरा अपहास उड़ा रहे हैं |  सिंधिया का कद बहुत बड़ा है |  किन्तु यदि स्व. रघुवीर सिंह यादव के पुत्र को यह मंजूर नहीं है कि कोई उनके पिता को श्रद्घांजलि देने आए |   उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश के लम्बे समय तक मुख्यमंत्री रहे और 15 वर्षों में एक बार भी मुख्यमंत्री के रूप में अशोकनगर नहीं आए  |  क्या अशोकनगर की जनता  मध्यप्रदेश  में नहीं आती |  15 साल में उन्होंने यहां की जनता को ठगने का काम किया है  | मैं इस बात की निंदा करता हूं | कमलनाथ जी मप्र के मुख्यमंत्री हैं  | उन्हें अशोकनगर लाया जाएगा  |