लक्षमण सिंह ने कभी CAA का समर्थन नहीं किया
नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को एमपी से राज्यसभा सांसद बनाये जाने को लेकर कहा की ये बड़े फैसले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तय करती हैं | और वो उनके हर बड़े फैसले का समर्थन करते हैं |
छतरपुर के नौगांव मे मेलावीक के समापन कार्यक्रम मे शामिल होने पहुंचे नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को एमपी से राज्यसभा सांसद बनाये जाने को लेकर कहा की ये सब बड़े फैसले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी करती हैं | और वो सोनिया गांधी के फैसले का समर्थन करते है | एमपी से राज्य सभा सीट के लिए काग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को भेजे जाने का काग्रेंस हाईकमान पर दबाब बढ़ता जा रहा है | गौरतलब है की कमलनाथ सरकार के शिक्षामंत्री प्रभुराम चौधरी ने भी ज्योतिरादित्य को राज्यसभा सांसद बनाये जाने का समर्थन किया था | चाचौडा से काग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह के कमलनाथ सरकार से नाराज होने को लेकर जयवर्धन ने कहा की उन्होंने कभी CAA का समर्थन नहीं किया है | उन्होंने सिर्फ इतना ही ट्वीट किया था की अब CAA के मुद्दे को छोड़कर विकास की बात करनी चाहिए |