5 साल से फरार था मारपीट का आरोपी
सिंगरौली में पांच वर्ष से फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | आरोपी पर पांच हजार का इनाम घोषित था | बताया जा रहा है की आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति से मारपीट की थी | और तभी से वह फरार था |
सिंगरौली में बरगवां पुलिस ने पांच हजार के इनामी आरोपी जियाराम बैगा को देवसर बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया | आरोपी 2015 से फरार बताया जा रहा था | पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के निर्देश पर बरगवां थाना प्रभारी को फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए | जिसके बाद थाना प्रभारी ने टीम बनाकर आरोपी को बस स्टैंड से फिरफ्तार कर लिया | गौरतलब है की 2015 में आरोपी जियाराम ने अपने साथियों के साथ अखिलेश से ड्यूटी के दौरान लाठी डंडो से मारपीट की थी | जिसकी शिकायत अखिलेश ने थाने में की | और तभी से आरोपी फरार था | पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया |