भूमाफिया हल्के भैय्या का मकान हुआ जमीदोज
छतरपुर प्रशासन ने माफियाओं के खिलाफ कारवाई करते हुए | सरकारी जमीन पर बने हल्के भैय्या यादव के मकान को गिरा दिया | भूमाफिया पर लोगों को सरकारी जमीन बेचने का भी आरोप है | पुलिस ने भूमाफिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है |
मुख्यमंत्री कमलनाथ के भूमाफियाओ के खिलाफ एक्शन के बाद | छतरपुर प्रशासन भी अब इन माफियाओं के खिलाफ कारवाई कर रहा है | सिविल लाईन क्षेत्र के दुर्गा कालोनी मे भूमाफिया हल्के भैय्या यादव के सरकारी जमीन पर बने आलीशान मकान को जे सी बी मशीन की मदद से धराशाई कर दिया गया | इसके साथ ही कई एकड़ की जमीन में हो रही खेती को भी टेक्टर चलाकर नष्ट कर दिया गया | भूमाफिया पर आरोप है कि उसने गरीबो को सरकारी जमीन पर कॉलोनी बनाकर बेच दी | पुलिस ने इस भूमाफिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है | प्रशासन का कहना की यह कारवाई आगे भी जारी रहेगी |