पंजाबी और सिंधी समाज के लोग रहे मौजूद
भोपाल के संत हिरदाराम नगर में लोहड़ी पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया गया | इस दौरान बड़ी संख्या में पंजाबी और सिंधी समाज के लोग मौजूद रहे ...
संत हिरदाराम नगर में पंजाबी समाज द्वारा लोहड़ी पर्व मनाया गया | इस मौके पर देर रात तक गिद्दा और भंगड़ा चलता रहा | युवक-युवतियों ने मंगल गीत गाकर अपनी पंजाबी विरासत को एक बार फिर जीवित कर दिया | लोहड़ी पर्व के अवसर पर लोगों ने लकड़ी की लोहड़ी बनाकर | अग्नि प्रज्वलित की | और उसमे तिल ,गुड़ ,मूंगफली, व अन्य सामग्री समर्पित कर खुशियां मनाई | पर्व में पंजाबी समाज के साथ-साथ सिंधी समाज के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए | और एक दूसरे को बधाई दी |