परिवार पेंशन लागू करने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
रीवा में सयुंक्त कर्मचारी संगठनो ने पुरानी पेंशन को लागू करने के लिए रैली निकाल कर मख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा | संगठन ने सरकार के वचन पत्र में किये वादे के अनुसार पुरानी परिवार पेंशन लागू करने की मांग की |
रीवा में त्योंथर तहसील के विश्राम गृह में | सयुंक्त कर्मचारी संगठनो ने रैली निकाल कर मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम ज्ञापन सौंपा | संगठनो का कहना है की सन 2004 से बन्द पुरानी पेंशन को लागू किया जाना चाहिए | जिले भर के शासकीय कर्मचारियों ने पुरानी परिवार पेंशन लागू करने के लिए अधिकार यात्रा के तहत विश्राम गृह से हायरसेकंडरी स्कूल तक रैली निकाली | और BEO को मुख्यमंत्री के नाम पत्र दिया | जिलाध्यक्ष चंद्रोदय मिश्रा और तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ अध्यक्ष श्यामबिहारी तिवारी ने सरकार के वचन पत्र के अनुसार पुरानी परिवार पेंशन लागू करने की माग की |