कर्मचारी संगठनो ने की पुरानी पेंशन लागू करने की मांग
 EMPLOYEE ORGANIZATION RALLY

परिवार पेंशन लागू करने सीएम के नाम सौंपा  ज्ञापन

 

रीवा में  सयुंक्त कर्मचारी संगठनो ने पुरानी पेंशन को लागू करने के लिए  रैली निकाल कर मख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा |  संगठन ने सरकार के वचन पत्र में किये वादे के अनुसार पुरानी परिवार  पेंशन  लागू करने की मांग की  | 

रीवा में  त्योंथर तहसील के विश्राम गृह में |  सयुंक्त  कर्मचारी संगठनो ने रैली निकाल कर  मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम ज्ञापन  सौंपा  |  संगठनो का कहना है की  सन 2004 से बन्द पुरानी पेंशन को लागू किया जाना चाहिए  |  जिले  भर के  शासकीय कर्मचारियों ने  पुरानी परिवार पेंशन लागू करने के  लिए अधिकार यात्रा के तहत   विश्राम गृह से हायरसेकंडरी स्कूल तक  रैली निकाली  | और  BEO को मुख्यमंत्री के नाम पत्र दिया  |   जिलाध्यक्ष चंद्रोदय मिश्रा और तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ अध्यक्ष श्यामबिहारी तिवारी ने सरकार के वचन पत्र के अनुसार पुरानी परिवार पेंशन लागू करने की माग की  |