पुलिस ने किया गिरफ्तार आदतन अपराधी हैं बदमाश
डीजल बेचने के बहाने सरपंच को बुलाकर कर उससे लूटपाट करने की घटना सामने आई है | कट्टे की नोक पर बदमाशों ने सरपंच से अंगूठी व 14 हजार रुपये लूट लिए | पुलिस ने लूट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है | बदमाशों के खिलाफ पहले भी थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज है . हथियारों से लैस बदमाशों ने सरपंच के साथ फिल्मी स्टाइल में लूट की घटना को अंजाम दिया | रीवा के अतरैला थाने में बदमाशों ने सरपंच को डीजल बेचने के बहाने बुलाया | और कट्टा अड़ाकर उनसे अंगूठी व रुपए छीनकर फरार हो गए | बदमाशों को पकडऩे के लिए पुलिस ने नाकाबंदी की | और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया | बताया जा रहा है की सरपंच प्रभात कुमार द्विवेदी के मोबाइल पर किसी ने फोन किया | और खुद की जेसीबी मशीन चलने की जानकारी दी | पैसों की आवश्यकता बताकर सरपंच को डीजल बेचने का प्रलोभन दिया | सरपंच के बदमाशों के बताये अड्डे पर पहुँचने पर बदमाशों ने कट्टा लगाकर उनकी अंगूठी और पैसे छीन लिए | और धमकाते हुए वहां से फरार हो गए | सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची | मोबाइल के टॉवर लोकेशन के आधार पर सतना में दो बदमाशों को पकड़ लिया गया | बदमाशों की पहचान अंकुर गौतम और अजय पांडे के रूप में हुई | पुलिस को इनके पास से वारदात में प्रयुक्त 315 बोर का कट्टा, बाइक व लूटे गए रुपए बरामद हुए हैं | बताया जा रहा है की बदमाश आदतन अपराधी है | और उनके खिलाफ पहले से ही सतना जिले के विभिन्न थानों में मामले दर्ज है |