CAA के समर्थन में केपी यादव ने बांटे पर्चे
 CAA SUPPORT KP YADAV

CAA से नहीं जाएगी किसी की नागरिकता

 

ज्योतिरादित्य सिंधिया को हरा के चर्चा में आये गुना के सांसद के पी यादव ने CAA  के समर्थन में पर्चे बांटे  |  यादव ने लोगों के बीच पहुंचकर कहा कि इस कानून से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी  |  इससे  किसी की नागरिकता को  खतरा नहीं है  | 

गुना सांसद केपी यादव ने सीएए के समर्थन में मुंगावली पहुँचकर  दुकानों पर जाकर व फुटपाथ  पर   लोगों को सीएए के समर्थन में पर्चे बांटे व  लोगों को बताया  कि किसी भी व्यक्ति की इससे नागरिकता नही  छिन रही  .| बल्कि उन लोगों को नागरिकता मिलेगी जिनको पड़ोसी देशों मैं प्रताड़ित किया गया और वह मजबूरी में वहां से भागकर अपने देश आये और अपना जीवन यापन   कर रहे  हैं  | लेकिन उनको शासकीय योजनाओं का लाभ नही मिल रहा था और इस कानून के बाद इन पीड़ित लोगों को  न्याय मिलेगा और शासकीय योजनाओं का लाभ मिलेगा  |