महापौर और सभापति ने संभाला पदभार
  MAYOR AND CHAIRMAN

नहीं आए मुख्यमंत्री पंचायत चुनाव पर चर्चा

 

जगदलपुर में  मंत्रियों की मौजूदगी में महापौर और सभापति ने पदभार सम्हाला  |  इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जगदलपुर नहीं पहुँच पाए  |  जगदलपुर नगर सरकार के नव निर्वाचित महापौर और सभापति को सीएम भूपेश बघेल  की मौजूदगी में पदभार ग्रहण करना था मगर किसी कारणों से   मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जगदलपुर नहीं पहुंच पाए   | ऐसे में मंत्री अमरजीत भगत और  मंत्री कवासी लखमा की मौजूदगी में नगर सरकार ने  पदभार ग्रहण किया   वैसे तो 4 जनवरी को ही शहर को नए  महापौर शरीफा साहू और सभापति कविता साहू मिल चुके थे  |  लेकिन कांग्रेस पदभार ग्रहण समारोह शक्ति प्रदर्शन के  करना  चाहती थी  | मंत्रियों ने मिशन कंपाउंड में   नवनिर्वाचित महापौर और सभापति का पदभार ग्रहण करवाया और इस दौरान  जिला संगठन के पदाधिकारियों के साथ पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा भी की  | जगदलपुर में आज मंत्रियों के द्वारा मधुर गुड योजना का भी शुभारंभ किया  | मंत्रियों ने हरी झंडी दिखाकर गाड़ियों को रवाना  किया  |