कोतवाली में मना दक्ष का जन्मदिन
 PLICE KOTWALI BIRTHDAY

पुलिस का दीवाना है पांच साल का दक्ष

 

एक रोचक खबर जगदलपुर से हैं  | एक पांच साल का बच्चा दक्ष  |  पुलिस का इस कदर दीवाना है कि वो पुलिस जैसी ड्रेस पहनना चाहता है और उसने अपना जन्मदिन भी पुलिसवालों के साथ कोतवाली में मनाया  | 

पुलिस कोतवाली मे एक  बालक का जन्मदिन मनाया जाना खबर बन गया है  | जगदलपुर का रहने वाला पांच साल का दक्ष पुलिस वालों का बड़ा फैन है |  पुलिस के प्रति उसकी दीवानगी का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि  पुलिस  को देख वह बेहद खुश हो जाया करता हैं  |  माता पिता के साथ बाजार जाते समय वह पुलिस   को देख कर उनके पास जाने की जिद करने लगता है  | जबकि दक्ष के परिवार का कोई भी सदस्य पुलिस या फोर्स मे नौकरी नही करता है. |  दक्ष पिछले दो हप्ते से पुलिस की  ड्रेस  लाने के लिए  परिवार वालों से कर रहा था | यहां तक की वह पुलिस वाले अंकल के साथ केक काटने की भी लगातार जिद कर रहा था. | दक्ष के परिवार मे किसी का भी परिचय पुलिस विभाग मे किसी से नही था |  बच्चे की जिद पूरी करने के लिए मजबूरी मे बच्चे के पिता और चाचा ने डर और संकोच के साथ जगदलपुर कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर धनंजय सिन्हा को बच्चे की इच्छा और जिद से अवगत कराया | 

कोतवावी प्रभारी ने भी इस बच्चे से मिलने की इच्छा जाहिर करते हुए उसका जन्मदिन कोतवाली मे पुलिस जवानों  के साथ मनाने की इजाजत दे दी. | बस फिर क्या था दक्ष का जन्मदिन धूमधाम से पुलिस के साथ मना  | तमाम व्यस्थता के बावजूद कोतवाली मे केक मगवाया गया और पूरे उत्साह के साथ दक्ष का जन्मदिन मनाया गया |  एक नन्हें फैन के लिए पुलिस अफसर और जवानों का संवेदनशील चेहरा सबके सामने आया  |