परीक्षा देकर लौट रहे छात्र को स्कोर्पियो ने रौंदा
 SCORPIO CRUSHED THE STUDENT

गंभीर रूप से घायल हो गया है छात्र

 

तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो ने निवाड़ी के उबौरा में एक छात्र को टक्कर मार दी .| ये हादसा उस वक्त हुआ जब  छात्र प्री बोर्ड की परीक्षा देकर आपने घर लौट रहा था |    निवाड़ी जिले के उबौरा में गढ़कुंडार की ओर से आ रही स्कार्पियो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी  |  बाइक सवार छात्र प्री बोर्ड परीक्षा देकर अपने गांव  जा रहा था इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी  |  जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया   | घायल छात्र  को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया  | इस घटना की राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी   |  मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कार्पियो वाहन को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू  की  |