सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाई गई थी दुकाने
भू माफियाओं के खिलाफ लगातार जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की कार्यवाई जारी है | इसी कड़ी में राजधानी भोपाल के गांधी नगर क्षेत्र में पार्षद राजकुमारी मीणा के पति राजू मीणा की दुकानों को जमींदोज कर दिया गया | कार्रवाई के दौरान प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों सहित पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे | |
गांधीनगर के मुख्य मार्ग पर पार्षद राजकुमारी मीणा के पति राजू मीणा ने सरकारी जमीन पर दुकानों का निर्माण करवा दिया था | जिसकी शिकायत पिछले कई महीनों से की जा रही थी | इसी को लेकर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए प्रशासन ने दुकाने तोड़ दीं. | कार्रवाई का छुटपुट तरीके से विरोध भी देखने को मिला | लेकिन प्रशासन के अधिकारियों ने किसी की एक नहीं सुनी | और दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई को अंजाम दिया | कार्यवाई के दौरान एसडीएम तहसीलदार भी मौके पर मौजूद रहे | उन्होंने कहा की वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश मिलने के बाद इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया है | अधिकारियों ने कहा कि इस तरीके की कार्यवाही लगातार भू माफियाओं और अपराधियों पर जारी रहेगी |