लिंग परीक्षण कर रहे सेंटर के मालिक सहित तीन गिरफ्तार
गर्भवती महिलाओं को तलाशती थी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता
लिंग परीक्षण की शिकायत मिलने के बाद ग्वालियर प्रशासन की टीम ने झांसी के जयमाता दी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापामार कार्यवाई की | इस दौरान प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अमले को अल्ट्रासाउंड सेंटर पर काफी गड़बड़ियां मिली | टीम ने भ्रूण परीक्षण कर रहे आंगनवाड़ी के कार्यकर्ताओं सहित अल्ट्रासॉउन्ड के मालिक को गिरफ्तार किया है | इनके ऊपर पी सी पी एन डी टी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई |
लिंग परीक्षण की शिकायत के बाद ग्वालियर प्रशासन की टीम ने उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापामार कार्रवाई की | इस दौरान प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अमले को झांसी के जयमाता दी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर काफी गड़बड़ियां मिली है. | साथ ही लिंग परीक्षण करते हुए भी पाया गया | दरअसल यह कार्यवाही ग्वालियर कलेक्टर के आदेश के बाद कि गयी | जिसमें शिकायत मिली थी कि ग्वालियर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ऐसी महिलाओं की तलाश करती है | जो गर्भवती है | जिसके बाद वह उन्हें लिंग परीक्षण कराने की सलाह देती | साथ लिंग परीक्षण के लिए झांसी के अल्ट्रासाउंड ले जाती | जिसके बाद कलेक्टर ने एक टीम गठित की | जिसमें दो महिला आईएएस अधिकारियों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग और क्राइम ब्रांच की टीम ने झांसी के प्रशासनिक अफसरों के साथ मिलकर जयमाता दी अल्ट्रासाउंड छापामार कार्रवाई की |
इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अरुणा राठौर, संतोष यादव ओर अल्ट्रासाउंड के मालिक राम नरेश पटेल को मौके से गिरफ्तार किया है | इस दौरान अरुणा राठौर ने शुरुआती दौर में तीन लिंग परीक्षण की बात कबूल की | उसके मुताबिक ग्वालियर में वह ऐसी महिलाओं को तलाश करती थी, जो गर्भवती है | वह उन्हें झांसी में ले जाकर लिंग परीक्षण करती थी | जिसके एवज में उसे दस हजार रुपये मिलते थे | फिलहाल अल्ट्रासाउंड के मालिक राम नरेश पटेल के साथ-साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अरुणा राठौर और सुभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है | इनके ऊपर पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है | इसके साथ ही लिंग परीक्षण के रैकेट का खुलासा करने वाले अफसरों को उम्मीद है कि | इस मामले में कई और बड़े खुलासे हो सकते है |