सिद्धभाऊ :मां से बड़ा कोई भगवान नहीं होता
संत हिरदाराम जी के शिष्य सिद्ध भाऊ का सम्मान मानव अधिकार सुरक्षा एवं संरक्षक आर्गेनाईजेशन ने किया | इस मौके पर सिद्धभाऊ ने कहा कि माँ से बड़ा न कोई शिक्षक होता है और न भगवान् |
सिद्धभाऊ के सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे | मानव अधिकार सुरक्षा एवं संरक्षक ऑर्गेनाइजेशन ने सिद्ध भाऊ को शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया | अपने संबोधन में सिद्ध भाऊ ने कहा कि मैं संस्था का हृदय से आभारी हूं | . यह सम्मान मेरे गुरुदेव ,मेरे गुरु भाइयों विद्यार्थियों एवं मेरे सभी शिक्षकों का है | उन्होंने कहा मां से बड़ा कोई भगवान नहीं होता | अंत अपनी मां की प्रत्येक बातों का अनुसरण करें | संत जी सदैव कहते थे कि मां अपने वात्सल्य भाव से हमारी प्रत्येक भावना को समझती है | यहां जीव सेवा संस्थान के महेश दयारामनी ने बताया कि संत हिरदाराम जी एवं सिद्ध भाऊ के मार्गदर्शन में कई सेवा कार्य संत नगर सहित आसपास क्षेत्रों में चल रहे हैं |