इंदिरा और सोनिया गाँधी आई लोगों के निशाने पर
निर्भया केस में दरिंदों को फांसी देने में हो रही देरी के खिलाफ देशभर में गुस्सा है | इस बीच सुप्रीम कोर्ट की वकील इंदिरा जय सिंह ने कहा है कि निर्भया की मां को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी से प्रेरणा लेना चाहिए और दोषियों को माफ कर देना चाहिए | इंदिरा जयसिंह के इस बयान पर निर्भया की मां आशा देवी ने कहा इंदिरा ने 7 साल में कभी हमारा हालचाल नहीं पूछा, यह जानने की कोशिश नहीं की कि हम पर क्या बीत रही है और अब माफी की बात कह रही हैं | इंदिरा जय सिंह को देश से माफी मांगने चाहिए | वहीं अकाली नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी सोनिया गाँधी पर निशाना साधा और कहा सोनिया गांधीन ने सिखों के प्रति कभी दुख जाहिर नहीं किया | न माफ़ी मांगी |
दिल्ली हाई कोर्ट ने जब 22 जनवरी को दी जाने वाली दोषियों की फांसी पर रोक लगाई तो निर्भया की मां का सब्र टूट गया | उन्होंने कहा कि अब कानून में उन्हें परेशान कर रहा है | इसके बाद इंदिरा जयसिंह ने ट्वीट किया कि निर्भया की मां को सोनिया गांधी का उदाहरण देखना चाहिए | निर्भया की मां का दर्द हम सब समझ सकते हैं, लेकिन मैं उन्हें सोनिया गांधी का उदाहरण देखने को कहूंगी जिन्होंने अपने पति की हत्या में शामिल नलिनी को माफ कर दिया है | यहां तक कि सोनिया नहीं चाहती कि नलिनी को फांसी की सजा हो | इंदिरा की इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर गुस्सा भड़क गया | और लोगों ने इंदिरा जय सिंह के साथ सोनिया गाँधी को भी निशाने पर लिया है | दिलीप पंचौली नामके ट्विटर हैंडल से लिखा गया, \'सोनिया गांधी के अपने पति के हत्यारों को माफ करने में राजनीतिक उद्देश्य निहित है उसका उदाहरण देकर निर्भया की मा को अपनी बेटी के बलात्कारियों को माफ करने की सलाह देते हुए शर्म नहीं आती आपको | अकाली नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी सोनिया गाँधी पर निशाना साधा और कहा सोनिया गांधीन ने सिखों के प्रति कभी दुख जाहिर नहीं किया | न माफ़ी मांगी |