यातायात नियमो का पालन कर सुरक्षित रहें
सिंगरौली में यातायात पुलिस ने 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों को जागरुक करने के लिए अनूठी पहल की | यातायात पुलिस ने साइकिल रैली निकालकर लोगों को अपनी सुरक्षा के साथ साथ पर्यावरण को भी सुरक्षित रखने का संदेश दिया |
सुरक्षा सप्ताह के समापन के अवसर पर सिंगरौली में पुलिस ने अनूठे तरीके से साइकल रैली निकलकर लोगों को जागरूक किया | साइकिल रैली का जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया | पिपरा झांपी सरपंच रूपेश पांडे व खुटार सरपंच बालमुकुंद सिंह परिहार द्वारा रैली में शामिल लोगों को माल्यार्पण किया | इसके साथ ही पुलिस ने आम जनों को अपनी सुरक्षा के साथ पर्यावरण को भी सुरक्षित रखने का संदेश दिया | इस अवसर पर एसडीओपी डॉक्टर कृपा शंकर द्विवेदी ने साइकल रैली को हरी झंडी दिखाई और कहा कि आपका घर में कोई इंतजार कर रहा है | अपनी और घर में इंतज़ार कर रहे परिवार के बारे में सोचे | और यातायत के नियमो का पलना करते हुए सुरक्षित रहें | ये रैली रैली बरगवां थाने से शुरू होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में संपन्न हुई |