पुलवामा आतंकी हमले पर भूपेश बघेल का सवाल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा की केंद्र सरकार पर पुलवामा को लेकर सवाल खड़े किये और कहा | पुलवामा में 350 किलो आरडीएक्स कैसे पहुंचा | पुलवामा की घटना की जांच अब तक क्यों नहीं की गई | बघेल ने राजनीती को लेकर कहा की राजनीती भी दुर्घटना की तरह है | सावधानी हटी ,दुर्घटना घटी | रायपुर के इंडोर स्टेडियम में नवनिर्वाचित महापौर, सभापति,नगर पालिका अध्यक्ष,नगर पंचायत अध्यक्षों और पार्षदों का सम्मान किया गया | इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ले साथ-साथ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया मौजूद रहे | इस मौके पर भूपेश बघेल ने कहा जब जीते तो वार्ड में जश्न मनाया | अध्यक्ष बनाया गया तो शहर में जश्न मनाए | इस जीत का श्रेय जमीनी कार्यकर्ताओ को जाता है | आपके जीत ने छत्तीसगढ़ को देश में एक नई पहचान मिली है | आज राजनीति में बहुत स्पर्धा हो चुकी है | राजनीति भी दुर्घटना की ही तरह है , सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी | सबको सरकारी योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए ताकि हितग्राहियों को लाभ दिला सके | Mपुलवामा का जिक्र करते हुए भूपेश बघेल ने कहा की पुलवामा में 350 किलो आरडीएक्स पहुंचा कैसे | इसके लिए डीएसपी देवेंद्र ने ही सहयोग किया था | अफजल गुरु को भारत पहुँचाने में मदद की थी | पुलवामा की घटना की जांच अब तक क्यों नहीं की गई |