व्यापारियों से बतियाये ज्योतिरादित्य सिंधिया
विदिशा में कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया आम लोगों जैसा व्यवहार करने का प्रयास करते नजर आए | सिंधिया कुछ व्यापारियों से मिले उनसे बातचीत की और बाजार में कुछ दुकानों में जाकर भी बैठे |
ग्वालियर रियासत से जुड़े कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया विदिशा के बाजार में आम दिखने का प्रयास करते नजर आये | विदिशा में उन्होंने व्यापारियों से चर्चा की और कई सामानों की कीमत जानीं | सिंधिया ने पहले के रेट और वर्त्तमान कीमतों पर व्यापारियों से तुलनात्मक चर्चा कर यह जानने की कोशिश की कि महंगाई कितनी बढ़ी है और इससे लोगों को कितनी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | सिंधिया एक किराने की दूकान और एक जनरल स्टोर में पहुंचे यहाँ दूकानदार ने सिंधिया को टॉफी खिलाई | इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने व्यापारियों की समस्याओं को समझने की कोशिश की | सिंधिया ने कुछ सामानों को नजदीक से देखकर उनकी एमआरपी को भी देखा | सिंधिया गुना से चुनाव हारने के बाद से अपने बिहेव में फाफी बदलाव लाने का प्रयास कर रहे हैं और ये अब उनकी कार्यप्रणाली में भी नजर आने लगा है |