शपथ दिलाने का आयोजन दुबारा करवाया गया
शपथ समारोह के लिए बच्चों के भविष्य से खिलवाड़
छतीसगढ़ में उद्योगमंत्री कवासी लखमा की चापलूसी में प्रशासन ने सारी हदें पार कर दीं | नगरपालिका के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाने का आयोजन दुबारा तो करवाया ही गया | साथ ही जहाँ 9 वीं और 11 वीं की निर्धारित परिक्षा की तारीख आगे बढा दी गई | तो वहीं 10 वीं और 12 बोर्ड के प्री एग्जाम भारी शोरगुल मे सम्पन्न कराए गये |
नगर पालिका किरन्दुल के नगर पालिक ग्राउण्ड मे 6 जनवरी को | बकायदा दन्तेवाडा की विधायक देवती कर्मा और जगदलपुर के विधायक रेखचन्द जैन की उपस्थिती मे कांग्रेस के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हो चुका था | मगर मंत्री जी के ईगो के मद्देनजर यही कार्यक्रम फिर एक स्कूल के बगल मे कराया गया | इस दौरान प्रशासन ने मंत्री की चापलूसी में सारी हदें पार कर दी | स्कूल में 10 वीं और 12 वीं की प्रीबोर्ड परीक्षाएं हो रही थी | लेकिन मंत्री और प्रशासन को इससे क्या | अधिकारी बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने से भी नहीं चुके | जहाँ 10
वी और 12 वी के छात्रों को शोरगुल के बीच परीक्षा देनी पड़ी | तो वहीं दूसरी ओर 9 वी एवं 11 वीं की परिक्षाएं रद्द कर दी गई |