लोगों ने दी पंचायत चुनावों का बहिष्कार करने की चेतावनी
छिंदवाड़ा में सरपंच के समर्थन में सैकड़ों मतदाताओं ने कलेक्टर ऑफिस का घेराव किया | और सरपंच के समर्थन के साथ दोषी अधिकारीयों और राजनेताओं के खिलाफ कार्यवाई की मांग की | कार्यवाई नहीं होने पर मतदाताओं ने त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनावों का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है |
छिंदवाड़ा में परासिया जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत भाजीपानी के मतदाताओं द्वारा सरपंच मनीष यादव के समर्थन में कलेक्टर ऑफिस का घेराव किया गया और षड्यंत्र कारी आवेदक के खिलाफ जाँच करने की अपील की | मतदाता बंधुओं ने पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम की धारा 40 एवं 92 का विरोध जताया | मतदाताओं का कहना है की ग्राम के सरपंच के ऊपर षड्यंत्र कारी पूर्व जनपद सदस्य रजनी राय , ललित सूर्यवंशी एवं sdo मनोज बटाबिया की जाँच होनी चाहिए | सरपंच ने कांग्रेस द्वारा की गई द्वेष पूर्ण कार्यवाई की निंदा की | और कहा की इस प्रकार की कार्यवाही से ग्राम के जनसेवकों का मनोबल टूट रहा है | जिसका सीधा परिणाम आने वाले त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत के चुनावो में देखने को मिलेगा |
ग्राम के समस्त मतदाताओं ने निर्णय लिया है कि | ग्राम पंचायत भाजीपानी की उचित जांच कर दूध का दूध , पानी का पानी होना चाहिए | और जो लोग भय का वातावरण बना रहे है | उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाय | नही तो ग्राम की जनता व मतदाता बंधु त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनावों का बहिष्कार करेंगे |