एक लाख ऋण माफी के लिए शुरु होगा अभियान
माफियाओं पर हो रही कार्यवाई को लेकर सीएम कमलनाथ और चीफ सेक्रेटरी ने कमिश्नरों को संदेश भेजा है | जिसमे उन्होंने निर्देश दिया है की माफियाओं के चक्कर मे कोई भी आम इंसान और व्यापारी परेशान ना हो |
सरकार के अफसरों ने माफिया के नाम पर आम लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है | इससे सरकार के खिलाफ आम लोगों में आक्रोश बढ़ गया है | यह मामला सरकार तक पहुंचा तो सीएम कमलनाथ और चीफ सेक्रेटरी ने संभाग के कमिश्नरों को पत्र लिखा है | सभी कमिश्नरों के तहत जो कमेटी बनेगी उसमें ये निर्देश दिए जाएंगे | जनसम्पर्क मंत्री पी सी शर्मा ने कहा की अब तक एक लाख तक की ऋण माफी हो चुकी है | बाकी एक लाख के लिए 30 जनवरी के बाद अभियान शुरु होगा |