माफियाओं के नाम पर आमजन को ना हो परेशानी
 PC Sharma statement

एक लाख ऋण माफी के लिए शुरु होगा अभियान

 

माफियाओं पर हो रही कार्यवाई को लेकर सीएम कमलनाथ और चीफ सेक्रेटरी ने कमिश्नरों को  संदेश भेजा है  | जिसमे उन्होंने  निर्देश  दिया है की माफियाओं के चक्कर मे कोई भी आम इंसान और व्यापारी परेशान ना हो | 

सरकार के अफसरों ने माफिया के नाम पर आम लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है |  इससे सरकार के खिलाफ आम लोगों में आक्रोश बढ़ गया है | यह मामला सरकार तक पहुंचा तो  सीएम कमलनाथ और चीफ सेक्रेटरी ने संभाग के कमिश्नरों  को पत्र लिखा है  |  सभी कमिश्नरों के तहत जो कमेटी बनेगी उसमें ये  निर्देश  दिए जाएंगे | जनसम्पर्क मंत्री पी सी शर्मा ने कहा की अब तक एक लाख तक की ऋण माफी हो चुकी है | बाकी एक लाख के लिए 30 जनवरी के बाद अभियान शुरु होगा |