पहली बार हुआ जबलपुर में तोप परिक्षण
 Cannon test

फायरिंग रेंज में सारंग गन का हुआ परीक्षण

 

मध्यप्रदेश में पहली बार तोप का सफल परिक्षण किया गया |  खमरिया फायरिंग रेंज में जब सारंग तोप  की टेस्टिंग हुई तो सारा इलाका धमाके की आवाज से गूंज उठा | 

मध्यप्रदेश के जबलपुर में मंगलवार को पहली बार तोप का परीक्षण हुआ  | खमरिया की फायरिंग रेंज में सारंग गन का परीक्षण किया गया  | सारंग गन की क्षमता 30 किलोमीटर से ज्यादा है  | परीक्षण में 4 फायर किए गए  | जिसमें 15 डिग्री, फिर 0 डिग्री, फिर 15 डिग्री पर फायर हुए   | अब यह गन सेना को सौंपी जाएगी  | सेना के अधिकारियों ने बताया कि लांग प्रूफ रेंज एलपीआर खमरिया में अपग्रेड सारंग तोप का पहला परीक्षण किया गया है | एलपीआर कमांडेंट निश्चय राऊत के नेतृत्व मे वीएफजे और जीसीएफ मे बनी सारंग तोप का परीक्षण किया  | तोप की मारक क्षमता 27 किलोमीटर से बड़कर 39 किलोमीटर की गई है  |