मोदी ने दिए परीक्षा में तनावमुक्त रहने के टिप्स
प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को लेकर | शिक्षा विभाग ने प्रोजेक्टर के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री का संबोधन लाइव दिखाया | परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम से विद्यार्थियों को प्रेरणा मिली | इस कार्यक्रम का मकसद यह सुनिश्चित करना था कि छात्र तनावमुक्त होकर आगामी बोर्ड और प्रवेश परीक्षाएं दे सकें |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देशभर के कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए | परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन हुआ | प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम की यह तीसरी कड़ी थी | जिसे देखने और सुनने के लिए राजनांदगांव के स्कूलों में भी व्यापक व्यपस्था की गई | प्रधानमंत्री की परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को लेकर जिला शिक्षा विभाग ने राजनांदगांव के विभिन्न स्कूलों में व्यापक तैयारियां की | प्रोजेक्टर के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री का संबोधन लाइव दिखाया गया |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों से परीक्षा पे चर्चा करते हुए उनके साथ मूल्यवान सुझावों को साझा किया | कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने शिक्षकों और अभिभावकों भी संबोधित किया | छात्रों को परीक्षा के दौरान तनावमुक्त रखना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था |