लूट के रुपयों से करते थे मौज मस्ती
होशंगाबाद पुलिस ने बैंक एजेंट महेंद्र परसवार के साथ हुई लूट के मामले का खुलासा करते हुए तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है | इन लुटेरों ने चाकू की नौक पर बैग समेत 80 हजार रुपए व दस्तावेज लूट लिए थे |
तीनों आरोपी लुटेरे उधारी चुकाने एवं अपने शौक पूरा करने के लिए इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं | इस बार भी लूटी गई राशि में से कुछ राशि लुटेरों ने खर्च कर दी है | आरोपी दुर्गेश का कहना है कि उसकी मां से उक्त एजेंट समूह लोन की किश्त मांगने घर आकर बार-बार परेशान करता था | इसी बात को लेकर उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दे डाला | टीआई विक्रम रजक ने बताया कि 10 जनवरी को आईडीएफसी बैंक के एजेंट महेंद्र परसवार दोपहर एक बजे समूह लोन की किश्तों का कलेक्शन कर बीटीआई रोड से बालागंज तरफ आ रहा था | इसी दौरान एक सिल्वर काले रंग की बिना नंबर की एक्टीवा पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने चाकू की नोक पर बैंक एजेंट परसवार से 80 हजार 850 रुपए नकदी व बैग लूटकर फरार हो गए थे | फरियादी की रिपोर्ट पर कोतवाली में लूट का प्रकरण दर्ज किया गया था |
टीआई रजक ने बताया कि दुर्गेश पर यह संदेह हुआ कि वह उधारी के पैसे तेजी से बांट रहा है और खुद के शौक पर भी रुपए खर्च कर रहा है | पूछताछ में दुर्गेश ने जुर्म कबूल कर लिया और अपने दो अन्य साथियों नितिन व आकाश यादव के भी शामिल होने की जानकारी दी | तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया |