उज्बेकिस्तान की कॉलगर्ल के साथ मिला एसबीआई का मैनेजर
भोपाल क्राइम ब्रांच ने एयरपोर्ट रोड स्थित एक पॉश कॉलोनी में चल रहे हाईटेक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया | गिरोह सरगना वॉट्सएप पर ग्राहक को युवतियों के फोटो भेजता था | सौदा पटने पर ग्राहक को लाने और छोड़ने के लिए लग्जरी कार का इस्तेमाल किया जाता था | पुलिस ने मौके से छह लोगों को गिरफ्तार किया है | इनमें उज्बेकिस्तान की एक युवती सहित चार महिलाएं, गिरोह सरगना और एक ग्राहक जो एसबीआई का मैनेजर है |
एएसपी क्राइम निश्चल झारिया के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर इंद्र विहार कॉलोनी स्थित मकान नंबर सी-106 पर छापा मारा | वहां अलग-अलग कमरों में चार युवतियां मिलीं | उनमें से एक उज्बेकिस्तान, दो नेपाल की व एक कोलकाता की है | इस दौरान सेक्स रैकेट चलाने वाले साजिद हुसैन खान और ग्राहक रामकिशोर मीना को गिरफ्तार किया गया | रामकिशोर सतना में भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा का मैनेजर है | उज्बेकिस्तान की कॉलगर्ल टूरिस्ट वीजा पर दिल्ली आई थी | दिल्ली में वह मालवीय नगर स्थित कॉलोनी में किराए से रहती है | अजय नाम का युवक उसकी दलाली कर रहा था | उसे भोपाल में साजिद ने डेढ़ लाख रुपए के पैकेज पर 15 दिन के लिए बुलाया था | पुलिस पूछताछ में पता चला कि वह दिन में एक बार के दस हजार व एक रात रुकने के 25 हजार रुपए लेती थी | नेपाली युवतियों के देह व्यापार के रेट कम थे | गिरोह सरगना साजिद हुसैन ग्राहकों को उनके बताई जगह से अड्डे तक लाने व वापस छोड़ने के लिए स्कोडा कार की सर्विस दे रखी थी | मौके पर मिले मैनेजर रामकिशोर मीना को एमपी नगर से कार से इंद्रविहार कॉलोनी पहुंचाया गया था | डीएसपी क्राइम सलीम खान के मुताबिक मौके पर मिली युवतियों में एक साजिद की पत्नी है | वह बंगाल की रहने वाली है | पति के कहने पर वह भी देहव्यापार करती है | पुलिस पूछताछ में सरगना साजिद ने बताया कि वह दो साल पहले तक वह मुंबई में कपड़े की कटिंग का काम करता था |
जिस मकान में देह व्यापार का पर्दाफाश किया गया, उसमें कॉलगर्ल के साथ ग्राहकों के लिए भी लग्जरी सुविधा दी जा रही थी | हर कॉलगर्ल के लिए अलग कमरा था | विदेशी युवती फ्लाइट से आती-जाती थी | डेढ़ लाख के पैकेज के अलावा उसके लिए रहना, खाना सहित सारी सुविधाएं मुफ्त में मिलती थी | उसके आने-जाने का खर्च भी साजिद को देना पड़ता था |