12 किलोमीटर दौड़ के दुल्हन के घर पहुँची बरात
इंदौर में सड़कों पर दूल्हा दौड़ रहा था | उसके साथ बाराती भी दौड़ रहे थे | यह देखकर लोग अचरज में पड़ गए और ये सब 12 किलोमीटर दौड़ कर दुल्हन के घर पहुंचे और विवाह की रस्में पूरी की गईं | दरअसल फिजिकल ट्रेनर नीरज मालवीय की शादी थी | अपनी शादी को यादगार बनाने और फिटनस का सन्देश देने के लिए उन्होंने दौड़ कर बारात निकाली |
जो बरात आपको नजर आ रही है यह है फिजिकल ट्रेनर नीरज मालवीय की हैं , नीरज मालवीय ने अपनी बारात को अनोखे तरीके से इंदौर की सड़कों पर निकाला | आमतौर पर बारात में दूल्हा घोड़े पर बैठकर निकलता है | लेकिन जो बरात नीरज ने निकाली वह कई मायनों में अलग है इसमें दूल्हा नीरज दौड़ते हुए नजर आ रहा है वही उसके बराती भी उसके पीछे पीछे दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं | बता दे फिजिकल ट्रेनर नीरज ने अपनी शादी को अनोखे तरीके से करने के लिए एक संकल्प लिया था उसी संकल्प के जरिए उसने अपनी बरात का आयोजन किया जिसमें बराती अच्छी सेहत का संदेश देते हुए नजर आये | जिस जगह से यह बारात निकली तो लोगों ने काफी आश्चर्य व्यक्त किया लेकिन जिस तरह से यह बारात निकाली जा रही है वह कई मायनों में अहम है | बरात में शामिल होने आए बारातियों का भी कहना है कि जब नीरज ने अपने मोटो के बारे में बताया तो पहले तो विश्वास नहीं हुआ लेकिन जब उसने पर्यावरण सहजता और सेहत के लिए यह अच्छा मैसेज है का वर्णन दिया तो हम भी उसके साथ आ गए और आज उसकी बरात में दौड़ते हुए जा रहे हैं |
नीरज मालवीय इंदौर के खंडवा रोड के रहने वाले हैं | वही उनकी दुल्हन निकिता बिल्लौर इंदौर के संगम नगर की रहने वाली है | नीरज मालवीय ने खंडवा रोड से अपनी बारात दौड़ते हुए निकाली और 12 किलोमीटर दूर निकिता बिल्लोरे के घर पहुंचे | वही दुल्हन निकिता बिल्लोरे का भी कहना है कि जिस तरह से नीरज ने एक मैसेज दिया है वह काफी सराहनीय है और उनके मैसेज का मैं भी काफी स्वागत करती हूं |
फिलहाल इंदौर के युवक ने जिस तरह से एक पहल की शुरुआत की है वह कई मायनों में अहम है | अब देखना होगा कि आने वाले समय में दूल्हे नीरज मालवीय से अन्य युवक किस तरह से प्रेरणा लेते हैं |