मोदी सरकार को बजट से पहले एक और झटका
 PM NARENDRA  MODI

इंडिया रेटिंग्स ने भी घटाया GDP ग्रोथ का अनुमान

 

इंडिया रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2020-21 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद  में सिर्फ 5.5 फीसदी बढ़त होने का अनुमान लगाया है |   पहले एजेंसी को लगता था कि अगले वित्त वर्ष में कुछ सुधार होगा, लेकिन अब उसका कहना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था कम खपत और कम निवेश मांग के दौर में फंस गई है | 

बजट से पहले आर्थिक हालातों पर लगातार नकारात्मक ख़बरें आ रही हैं   | 

अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर मोदी सरकार के लिए एक और झटका है इंडिया रेटिंग्स  का विश्लेषण  |  इण्डिया रेटिंग्स अगले वर्ष के जीडीपी ग्रोथ अनुमान को घटाकर 5.5 फीसदी किया  |  इसके पहले I M F ने इस वर्ष के जीडीपी ग्रोथ अनुमान को 4.8 फीसदी किया था | भारत सरकार के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के 5 फीसदी का बढ़त होने का अनुमान लगाया है. | यानी अगले साल भी इसमें बहुत मामूली बढ़त होगी |   पिछले साल नवंबर महीने में फिच समूह की इस रेटिंग एजेंसी ने भारत के जीडीपी में इस वित्त वर्ष यानी 2019-20 में जीडीपी में 5.6 फीसदी की बढ़त होने का अनुमान लगाया था |   इंडिया रेटिंग्स ऐंड रिसर्च के इकोनॉमिस्ट सुनील सिन्हा ने कहा, \'हमें उम्मीद थी कि वित्त वर्ष 2021 में कुछ सुधार होगा, लेकिन जोखिम बना हुआ है जिसकी वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था कम खपत और कमजोर मांग के चक्र में फंसती दिख रही है |