यूनिवर्सिटी पर लगाया आरोप
पीएचडी में दाखिले को लेकर परेशान छात्र यूनिवर्सिटी परिसर की पानी की टंकी पर चढ़ गया | छात्र का आरोप हैं की यूनिवर्सिटी में पीएचडी में एडमिशन लेना चाहता है | उसका नाम लिस्ट में 10 वे नम्बर पर है | उसे एडमिशन ना देकर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उसके नीचे नम्बर वालों को एडमिशन दिया है |
भोपाल बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में पीएचडी में एडमिशन ना होने से दुखी होकर | परिसर में पानी की टंकी पर छात्र पंकज चढ़ा गया | मौके पर पहुचीं पुलिस ने उसे नीचे उतारने को कहा | जब उससे पूछा गया की वो टंकी पर क्यों चढ़ा हैं | तो उसने यूनिवर्सिटी पर आरोप लगते हुए कहा की | वो यूनिवर्सिटी में पीएचडी में एडमिशन लेना चाहता है | लेकिन नाम वेटिंग में हैं | छात्र का आरोप है कि उसका नाम लिस्ट में 10 वे नम्बर पर है | पर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उसके नीचे नम्बर बालों को एडमिशन दिया है | खैर पुलिस ने समझाईश देकर छात्र पंकज को सकुशल निचे उतार लिया |