ऐंटी माफिया अभियान के तहत दो जगहों पर कारवाई
 Entry Mafia Campaign

प्रशासन ने दो मंजिला अवैध बिल्डिंग और दुकानें तोड़ी

 

छतरपुर मे माफियाओं पर कार्यवाई के तहत दो जगह सरकारी जमीन  पर बनी बिल्डिंगों  को जमीदोज कर दिया गया  |  बताया जा रहा है की करोड़ों रुपये की इन जमीनों पर अवैध निर्माण किया गया था | जिसको लेकर प्रशासन के पास कई दनो से शिकायत आ रही थी  | 

छतरपुर मे प्रशासन ने ऐंटी माफिया अभियान के तहत दो जगहों पर  कारवाई की ... और अवैध रूप  से बनाई जा रही बिल्डिंग को जमीदोंज कर दिया  |  पहली कार्यवाई  महाराजा काँलेज के तिगड्डे पर सरकारी जमीन पर बनी दो मंजिला बिल्डिंग पर की गई  | जिसको  जे सी बी मशीन की मदद  से गिरा दिया गया  बताया जा रहा है की करोड़ रूपये की इस जमीन को जालसाजी करके बिल्डिंग का निमार्ण किया जा रहा था |  जिसे प्रशासन ने गिरा दिया  |  दूसरी कारवाई प्रशासन ने सटई रोड़ पर बनी मंडी में  की |  जहाँ  अतिक्रमण करके अवैध दुकानों का निर्माण किया गया था | .अवैध दुकानों को  हटवाने के लिये मंडी सचिव काफी समय से प्रयास कर रहे  थे  | प्रशासन ने इस पर कार्यवाई करते हुए दुकानों को तोड़ दिया  | इस दौरान  भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा  |