वसूली टीम के साथ रहते हैं एसएएफ के गार्ड
बिजली बिल की वसूली करने वाले बिजली कर्मचारियों को एसएएफ के जवान उपलब्ध कराए गए हैं | पूर्व में हुई घटनाओं को लेकर कंपनी ने यह कदम उठाया है | अब बिजली वितरण कंपनी बंदूक के साये में बिलों की वसूली करवा रही है |
बिजली के बिल की वसूली के लिए गंजबासौदा क्षेत्र के गांवों में जाने वाले कर्मचारियों से अक्सर अभद्रता, मारपीट की घटनाएं सामने आती हैं | इसी को देखते हुए बिजली कंपनी ने वसूली टीम के साथ बंदूकधारी जवान तैनात किए हैं | ताकि कर्मचारियों के साथ कोई वारदात न हो | कंपनी को गंजबासौदा संभाग में करीब 1 अरब 8 करोड़ रुपए के बिल वसूलना है | बीते एक माह में 1 करोड़ 81 लाख रुपए की वसूली की जा चुकी है | कंपनी ने 3 टीमें बनाई हैं जो शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में वसूली कर रही हैं | ग्रामीण क्षेत्र की टीमों के साथ ये जवान जाते हैं | बिजली वितरण कंपनी के उप महाप्रबंधक रामपाल सिरसाठे ने कहा गंजबासौदा संभाग में उपभोक्ताओं से 1 अरब 8 करोड़ रुपए वसूलना है | जिसमें से 1 करोड़ 81 लाख रुपए वसूले जा चुके हैं | वसूली के दौरान कई जगह विवाद की स्थिति बनती थी | इस बार सुरक्षा की दृष्टि को लेकर एसएएफ के दो गनमैन मिले हैं | जो वसूली टीम के साथ अलग-अलग दिन जाते हैं |