उद्योगपति प्रवीण सोमानी को छुड़ाया गया
 Praveen somani

10 लाख फोन कॉल से पहुंचे प्रवीण सोमानी तक

 

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित प्रवीण सोमानी अपहरणकांड को सुलझाने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है  |  रायपुर पुलिस ने प्रवीण सोमानी को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाकर सकुशल परिजनों के हवाले कर दिया   |  प्रवीण को सकुशल घर लाने के लिए रायपुर पुलिस ने 10 लाख फोन कॉल और 1500 सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल की  | तब जाकर पुलिस उन्हें उत्तर प्रदेश से छुड़ाने में सफल हुई  | 

प्रवीण सोमानी अपहरणकांड को सुलझाने में पुलिस के पसीना आ गया  | पुलिस कप्तान का कहना था कि अपहरणकर्ता काफी शातिर  थे |  इसलिए फूंक-फूंक कर कदम रखना पड़ रहा था  |  डीजीपी डीएम अवस्थी ने  बताया कि 08 जनवरी को प्रवीण सोमानी का सिलतरा क्षेत्र से अपहरण हुआ  |  इस घटना से प्रदेश भर में सनसनी फैल गई थी  | अपहरणकर्ताओं तक पहुंचने के लिए रायपुर से उत्तर-प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के अंतर्गत आने वाले रास्तों के करीब डेढ़ हजार सीसीटीवी कैमरे पुलिस ने खंगाले  |  रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, होटल, टोल नाके में लगे सीसीटीवी खंगाले गए  |  दस लाख फोन कॉल को चार दिन तक लगातार खंगाला गया  | सीसीटीवी कैमरे से पुलिस क्लू मिलता गया   | उसके बाद पुलिस की एक टीम तुरंत उत्तर प्रदेश के लिए रवाना कर दी गई  | 

पुलिस ने अलग-अलग स्टेशन और एयरपोर्ट के करीब दो हजार ट्रेन के टिकट तथा डेढ़ हजार फ्लाइट के टिकट की जांच की |  पुलिस सूत्रों के अनुसार दोंदेकला निवासी अनिल चौधरी का क्लू मिला, उसके बाद पुलिस को सोमानी को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाने में सफलता मिली  | अपहरणकर्ता इतने शातिर हैं कि एक बार फोन करने के बाद दोबारा उस सिम का इस्तेमाल नहीं करते थे  |  वह सिम तोड़कर फेंक देते थे

 इसके चलते पुलिस को क्लू नहीं मिल पा रहा था  |