छत्तीसगढ़ में पुलिस की सीसीटीएनएस व्यवस्था प्रशंसनीय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में पुलिस की सी सी टी एन एस व्यवस्था की प्रशंसा की है | दिल्ली से प्रधानमंत्री प्रगति पोर्टल की वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये समीक्षा कर रहे थे | मोदी ने क्राईम एंड क्रिमिनल नेटवर्क एंड सिस्टमस समीक्षा के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव आरपी मंडल से बात की | इस दौरान मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया कि छत्तीसगढ़ में 90 प्रतिशत पुलिस स्टेशनों को ऑनलाइन कर दिया गया है | इस पर प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के इस व्यवस्था की प्रशंसा की |
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव आरपी मंडल ने प्रधानमंत्री को जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में 446 पुलिस थाने हैं | इन पुलिस थानों को कम्प्यूटराइज्ड करके 446 में से 437 को ऑनलाईन किया जा चुका है | इसमें से नौ थाना पहुंचविहीन क्षेत्र में है | जिसमें से चार इस महीने में ऑनलाइन हो जाएंगे | राज्य में 27 हजार पुलिस कर्मियों में से 26 हजार 500 पुलिस कर्मियों को क्राईम एंड क्रिमिनल नेटवर्क एंड सिस्टम्स के अंतर्गत ट्रेनिंग दी गई है | प्रधानमंत्री ने इस पूरी व्यवस्था को जाना और छत्तीसगढ़ पुलिस के इस प्रयास की प्रशंसा की | छत्तीसगढ़ पुलिस ने सी सी टी एन एस से प्रदेश के थानों में दर्ज होने वाले अपराध को आनलाइन करने की व्यवस्था की है | सिटीजन पोर्टल के माध्यम से घर बैठे अपराध की स्थिति की जानकारी ले सकते हैं इससे न केवल पुलिस के कामकाज में पारदर्शिता आयी है | वहीं आम आदमी को अपराधिक रिकार्ड की जानकारी के लिए पुलिस स्टेशन का चक्कर काटने से मुक्ति मिली है |