सरकार गरीब वर्ग के विकास के लिए कटिबंद्ध
सिंगरौली में आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया | इस मौके पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि | मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार अपने सभी वचनों को पूरा कर रही है | उन्होने कहा सरकार गरीब एवं वंचित वर्ग के विकास के लिए कटिबंद्ध है | इस दौरान कमलेश्वर पटेल ने अधिकारीयों को लोगों की समस्या तुरंत दूर करने के निर्देश भी दिए |
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल अपने विधानसभा क्षेत्र सिहावल के ग्राम पंचायत पोखरा में आयोजित | आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में पहुंचे | जन समूह को संबोधित करते हुये कमलेश्वर पटेल ने कहा कि | लोगो की रोजमर्रा की समस्याओं के स्थानीय स्तर पर निरारकण करने के लिए | आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है | अब लोगों को तहसील एवं जिला मुख्यालय का चक्कर नही लगाना पड़ेगा | जिससे उनके समय श्रम और धन की बचत होगी | पटेल ने उपस्थित अधिकारियों से लोगो की समस्याओं का तुरंत निराकरण कर राहत प्रदान करने के लिए कहा .| कमलेश्वर पटेल ने कहा प्रदेश सरकार गरीब एवं वंचित वर्ग के विकास के लिए कटिबंद्ध है |
शिविर के दौरान कमलेश्वर पटेल के द्वारा कूप निर्माण एवं मेढ़ बंधन कार्य हेतु 37 हितग्रहियो को 41 लाख 95 हजार 380 रूपये सहायता उपलब्ध कराई गई वही आजीविका मिशन के तहत 16 समूहो को 3 लाख 50 हजार तथा 12 किसानो को ऋण पुस्तिका का वितरण किया गया | शिविर में 7 बालिकाओ को लाडली लक्ष्मी योजना का प्रमाण पत्र वितरित किए गए |