माफियाओं को बचाने कलेक्टर कार्यलय का घेराव किया गया
जनसम्पर्क मंत्री पी सी शर्मा ने माफियाओं पर कार्यवाई को लेकर कहा की प्रदेश में सभी माफियाओं के खिलाफ कार्यवाई हो रही है | बीजेपी के पंद्रह साल के शासन काल में माफिया राज बढ़ा है |
मध्यप्रदेश के जनसम्पर्क मंत्री पी सी शर्मा ने कहा की | पंद्रह सालों में प्रदेश में माफिया राज बढ़ा है | माफियाओं पर कार्यवाई का कांग्रेस बीजेपी से कोई वास्ता नहीं है | अब तक 615 भू माफिया,694 शराब माफिया,150 मिलावट माफिया,65 सहकारी माफिया,149 वसूली माफिया और 1053 ट्रांसपोर्ट माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई हुई है | यह पहली बार हो रहा है की बीजेपी के लोग माफियाओं को बचाने के लिए कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर रहे है | पी सी शर्मा ने बीजेपी और संघ को आड़े हाथों लेते हुए कहा की | आज तक किसी बीजेपी और आरएसएस के लोगों को किसी आतंकवादी ने नहीं मरा | जबकि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री इंद्रा गांधी और राजीव गांधी शहीद हुए है |