दोनों आरक्षक सस्पेंड टीआई लाइन अटैच
ग्वालियर के दो पुलिसवालों का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस के आला अधिकारीयों की नींद खुल गई | दोनों घूसखोर कांस्टेबलों को सस्पेंड कर दिया गया | ये दोनों घूसखोर जिस पुलिस स्टेशन में पदस्थ थे वहां के टीआई को भी लाइन अटैच कर दिया गया है |
ग्वालियर के घूसखोर पुलिसवालों का वीडियो पुलिस हैड क्वार्टर में अफसरों तक पहुंचा हड़कंप मच गया | पुलिस कप्तान नवनीत भसीन ने तत्काल दोनों आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया | थाने में नियंत्रण नहीं कर पाने के कारण बहोड़ापुर थाना प्रभारी वाय एस तोमर को भी लाइन अटैच कर दिया है | पूरा वाक्या 4 दिन पहले का है | जब दोनों आरक्षक शिकायती आवेदन पर सील लगाने के रुपए लेकर जेब में रखते वीडियो में कैद हुए हैं | गुरूवार पर सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हुए | वीडियो बहोड़ापुर थाने में पदस्थ आरक्षक बजरंग तोमर व प्रशांत यादव के थे | वीडियो में दोनों आरक्षक थाने में आने वाले शिकायती आवेदन पर सील लगाने और ड्यूटी लगाने के बदले रिश्वत लेकर जेब में रखते हुए दिखाई दे रहे थे | कुछ ही देर में यह वीडियो वायरल होते-होते पुलिस हैड क्वार्टर भोपाल तक पहुंच गए | वहां से मामले को गंभीरता से लेने के लिए एसपी को निर्देश दिए गए | जिस पर पुलिस कप्तान नवनीत भसीन ने तत्काल एएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए | वीडियो में दोनों पुलिसकर्मी 100 रुपए का नोट लेकर उसे अपनी पेंट की जेब में डालते हुए दिख रहे हैं | इसके बाद थाने में शासकीय कार्य के बदले रिश्वत लेते दिख रहे दोनों आरक्षकों की पहचान की गई | पहचान होने के बाद बहोड़ापुर थाना के आरक्षक बजरंग तोमर व प्रशांत यादव को उनके कृत्य के लिए तत्काल प्रभाव से एसपी नवनीत भसीन ने सस्पेंड कर दिया | जब बहोड़ापुर टीआई वायएस तोमर से पूछताछ की तो उन्हें कुछ पता ही नहीं था | जिस पर एसपी नवनीत भसीन ने थाना स्टाफ पर नियंत्रण नहीं होने और बेहतर कार्य नहीं करने पर टीआई बहोड़ापुर को लाइन अटैच कर दिया |