सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मना गणतंत्र दिवस
सिंगरौली में 71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर के वी एस चौधरी ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली | गणतंत्र दिवास समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनमोहक झांकियों ने सभी को आकर्षित किया |
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिंगरौली में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों -कर्मचारियों का को सम्मानित किया गया | राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर के वी एस चौधरी ने परेड की सलामी ली और राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया | इसके बाद कलेक्टर ने सरकार के सन्देश का वाचन किया | समारोह में आसमान में रंग - बिरंगी गुब्बारे उड़ाये गये | जिले भर में गणतंत्र दिवस निजी संस्थानों में भी मनाया गया जिनमें मायाराम महाविद्यालय में झंडारोहण सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैश्य ने किया | टीएचडीसी में कंपनी प्रमुख शर्मा ने एपीएमडीसी में शिव राम राम कृष्णा ने झंडा वंदन किया | जिले के शासकीय कार्यालयों के साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों में भी गणतंत्र दिवस मनाया गया |