विश्वविद्यालय का आठवां दीक्षांत समारोह संपन्न
 convocation

राज्यपाल ने उपाधि धारकों को गोल्ड मेडल पहनाया

 

अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का आठवां दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ  | समारोह में मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की उपस्थिति रहे   | देश भक्ति और भक्तिमय गीतों के साथ राज्यपाल का स्वागत किया गया  | महामहिम राज्यपाल ने छात्रों को उपाधि प्रदान कर मैडल पहनाया   | 

मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल लालजी टंडन तथा प्रदेश कैबिनेट के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने आज रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में आठवें दीक्षांत समारोह में शिरकत किया. |   राज्यपाल ने 72 उपाधि धारकों को गोल्ड मेडल प्रदान किया  |  पीएचडी धारकों को मेडल प्रदान कर डॉक्टर की उपाधि से पुरस्कृत किया |   इस बीच विश्वविद्यालय परिसर में रंगा-रंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने गीतों के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुति दी | इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की और  उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ने के टिप्स भी दिए | कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश कैबिनेट के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश को बेहतर शिक्षा युक्त प्रदेश बनाने की कोशिश में सरकार झुकी हुई है | तथा हरे-भरे कैंपस युक्त महाविद्यालय बनाए जाएंगे. |  वही महामहिम राज्यपाल लालजी टंडन ने भी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य पर अपनी बात रखी तथा राम मंदिर के मुद्दे को उदाहरण के तौर पर समझाते हुए ध्यान केंद्रित करने की बात कही | राज्यपाल ने कहा कि जिस प्रकार आर्यभट्ट ने विश्व को जीरो और डेसीमल दिया इसी तरह विद्यार्थियों को एकचित होकर कामयाबी के लिए प्रयासरत होना पड़ेगा. |