पड़ोसी को हराने में 10 दिन भी नहीं लगेंगे
NCC के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पकिस्तान पर बड़ा हमला बोला और कहा कि \'पड़ोसी को हराने मंक हमें 10 दिन भी नहीं लगेंगे | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में एनसीसी के युवा कैडेट्स को संबोधित कर रहे थे |
दिल्ली के करिअप्पा परेड ग्राउंड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनसीसी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे | मोदी ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित किया और कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा कि घाटी में आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों को मारा | पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर भी हमला बोला उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश भारत से प्रॉक्स वॉर लड़ रहा है | आजादी के बाद से ही कश्मीर में समस्या बनी हुई है | तत्कालीन सरकारों को घेरते हुए पीएम ने कहा कि अगर अनुच्छेद 370 अस्थाई था तो उसे हटाया क्यों नहीं गया? पड़ोसी देश को हराने में 10 दिन भी नहीं लगेंगे |
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि थके हुए लोग युवा सोच नहीं रख सकते हैं | उन्होंने कहा कि युवा पढ़ेंगे भी और देश के लिए कुछ करेंगे भी | हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग समस्या में सुधार नहीं होने देना चाहते हैं | काम को टालने वाले लोगों के लिए कल कभी नहीं आता है | आपको सभी जगह ऐसी सोच वाले लोग मिलेंगे | कब तक हम पुरानी कमजोरियों को पकड़कर बैठे रहेंगे | उन्होंने देश के युवाओं का जिक्र करते हुए कहा कि आज का युवा देश बदलना चाहता है |