सीतागोटा में नक्सलियों ने कर दी युवक की हत्या
 NAXALITE MOVEMENT

 घटनास्थल पर नक्सलियों ने पर्चे भी फेंके हैं

 

छत्तीसगढ़ में नक्सली लगातार खुद की मुखबिरी करने वाले लोगों को मौत के घात उतार रहे हैं  |  राजनांदगॉव में नक्सलियों ने एक युवक को मुखबिर मानते हुए एक युवक की हत्या कर दी  | 

नक्सल प्रभावित राजनांदगांव जिले के बागनदी क्षेत्र के  सीतागोटा के कोढीटोला एक नौजवान युवक की नक्सलियों ने हत्या कर दी  | बीती रात को नक्सलियों ने लालजी यादव नामक ग्रामीण को मुखबिरी के शक पर मौत के घाट उतार दिया  |  सूत्रों का कहना है कि पिछले वर्ष तीन अगस्त को शहीद सप्ताह के दौरान इसी इलाके में पुलिस के हाथों सात नक्सलियों के मारे जाने की घटना से भी इस वारदात को जोड़कर देखा जा रहा है   | घटनास्थल पर नक्सलियों ने पर्चे भी फेंके हैं  |  मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां से युवक का शव हटवाया और पर्चे जब्त किए हैं  |   जिसको लेकर गांव में दहशत फैल गई है  |  अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है |  घटना के बाद क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है  |