समस्याओं के जल्द निराकरण करने के दिए निर्देश
सिंगरौली एसपी ने बरगवां थाना क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया | और कैम्प लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी | इस दौरान लोगों ने राजस्व और बिजली सम्बंधित समस्याएं एसपी को बताई | जिन्हे दूर करने के लिए एसपी ने निर्देश दिए |
सिंगरौली में एसपी अभिजीत रंजन टीआई मनीष त्रिपाठी के साथ अपने औचक दौरे पर बरगवां थाना क्षेत्र के खरखटा गांगी गांव पहुंचे | जहाँ उन्होंने कैंप लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी | और उनके निदान हेतु सम्बंधित अधिकारी को निर्देश दिए | इस दौरान लोगों ने एसपी को विस्थापन एवं राजस्व , बिजली संबंधित सहित अन्य समस्याओं के बारे में बताया | इस मौके पर पुलिस महकमे सहित राजस्व , एमपीईबी के अधिकारी-कर्मचारी , स्थानीय सरपंच ,सचिव सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे | एसपी अभिजीत रंजन ने बरगवां थाने को हराभरा रखने के लिए थाना प्रभारी और स्टाफ की सराहना की |