शासकीय जमीन को प्राइवेट में बदलकर की गई बिक्री
छतरपुर में भू माफियाओं के खिलाफ कार्यवाई लगातार जारी है | इसी कार्यवाई के तहत एसडीएम ने 14 भू माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए | बताया जा रहा है की ये भू माफिया हेराफेरी कर सरकरी जमीन को प्राइवेट में बदलवाकर खरीदी बिक्री करते थे |
कमलनाथ सरकार के भूमाफियाओ के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत | छतरपुर मे एंटी माफिया के खिलाफ कार्यवाई लगातार जारी है | बतया जा रहा है की भू माफिया सरकारी जमीन की हेराफेरी कर इसको प्राईवेट जमीन में बदल देते थे | और फिर इस जमीन की खरीद फरोख्त की जाती थी | जिसको देखते हुए एसडीएम ने 14 भूमाफियाओ पर एफ आई आर दर्ज करने का आदेश सिविल लाईन थाने को दिया | गौरतलब है की भू माफियाओं द्वारा रीवा -ग्वालियर नेशनल हाईवे के कदारी गांव मे भी हेरा फेरी की गई है | जहां 13 एकड़ जमीन शासकीय होने के बाद भी इस जमीन पर खजुराहो यूनिवर्सिटी बनाई जा रही थी | जिसको देखते हुए यूनिवर्सिटी के संचालक के खिलाफ भी एफ आई आर दर्ज करने का आदेश दिया गया है | इसके साथ ही जो शासकीय कर्मचारी इन सब में लिप्त थे उनपर भी कार्यवाई करने के आदेश हिये गए है |