14 भूमाफियाओ पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश
 FIR registered on land mafias

शासकीय जमीन को प्राइवेट में बदलकर की गई बिक्री

 

छतरपुर में भू माफियाओं के खिलाफ कार्यवाई लगातार जारी है  | इसी कार्यवाई के तहत एसडीएम ने 14 भू माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए | बताया जा रहा है की ये भू माफिया हेराफेरी कर  सरकरी जमीन को प्राइवेट में बदलवाकर खरीदी बिक्री करते थे  |  

कमलनाथ सरकार के  भूमाफियाओ के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत  |  छतरपुर मे एंटी  माफिया के खिलाफ कार्यवाई लगातार जारी है  |  बतया जा रहा है की भू माफिया सरकारी जमीन की हेराफेरी कर इसको  प्राईवेट जमीन में बदल  देते थे  | और फिर इस जमीन की खरीद फरोख्त की जाती थी |  जिसको देखते हुए एसडीएम ने  14 भूमाफियाओ पर एफ आई आर दर्ज करने का आदेश सिविल लाईन थाने को  दिया  | गौरतलब है की भू माफियाओं द्वारा  रीवा -ग्वालियर नेशनल हाईवे के कदारी गांव मे भी हेरा फेरी की गई है | जहां  13 एकड़ जमीन शासकीय होने के बाद भी इस जमीन पर  खजुराहो यूनिवर्सिटी बनाई जा रही थी  | जिसको देखते हुए  यूनिवर्सिटी के संचालक के खिलाफ भी एफ आई आर दर्ज करने का आदेश दिया गया है |  इसके साथ ही जो शासकीय कर्मचारी इन सब में लिप्त थे उनपर भी कार्यवाई करने के आदेश हिये गए है  |