विभाग को नहीं है जानकारी खुले तार से हो सकता है हादसा
टीकमगढ़ में अदालत से सटे भवन के निर्माण में चोरी की बिजली का उपयोग करने का मामला सामने आया है | अदालत परिसर में बिजली के पोल में लगे डीपी से केवल डालकर यह चोरी निजी ठेकेदार द्वारा की जा रही है | जब इस बारे में बिजली विभाग के अधिकारी से पूछताछ की गई तो उनको इसकी जानकारी ही नहीं थी |
अदालत परिसर के नजदीक ठेकेदार के द्वारा सरेराह बिजली चोरी का मामला सामने आया है | अदालत परिसर में लगी डीपी पर ठेकेदार के द्वारा केवल डालकर बिजली चोरी की जा रही है | और भवन का निर्माण किया जा रहा है | लोगों का कहना है की बड़े लंबे समय से बिजली चोरी जा रही है | ठेकेदार की मनमानी के चलते सड़क पर केबल को खुला छोड़ दिया गया है | जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है | इसके बावजूद बिजली विभाग ने आँखे मूंद रखी है | जब इस संबंध में बिजली विभाग के सीनियर अधिकारी से बात की गई | तो उन्होंने इस मामले की जानकारी ना होना बताया | और विजिलेंस से इसकी जांच कराने की बात कही | ऐसा लगता है की बिजली विभाग को किसी बड़े हादसे का इन्तजार है |