नगरपालिका के अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन को लगा रहे पलीता
 Clean India opens its pole

कागजों में किया जा रहा कार्य जगज-जगज कचरे का लग रहा ढेर 

 

स्वच्छ भारत मिशन के तहत भारत सरकार  लाखों रुपए खर्च कर रही है  |  इसके बावजूद टीकमगढ़ में नगरपालिका की लापरवाही के चलते हर जगह कचरे का ढेर लगा हुआ है |  नगरपालिका के अधिकारी सिर्फ कागजों में ही टीकमगढ़ को स्वच्छ और नंबर वन  बनाने में लगे है  | 

टीकमगढ़ में नगरपालिका के सफाई व्यवस्था की पोल खुलती नजर आ रही है  | अधिकारी और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते जगह जगह कचरे का अम्बार लगा हुआ है  |  कहने को तो सरकार स्वच्छ भारत के तहत लाखों रुपये खर्च कर रही है  | स्वच्छता के नाम पर बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर दीवालों पर वॉल पेंटिंग कर  जनता के पास मैसेज भेजे जा रहे हैं  | लेकिन नगर पालिका के अधियकरी  और कर्मचारी इस योजना को पलीता लगा रहे है  | लगता है  टीकमगढ़ को स्वच्छता में नंबर वन बनाने का कार्य सिर्फ कागजों पर ही किया जा रहा है  | खुद  विधायक के घर के पास स्थित मंदिर में  कूड़े का  ढेर देखा  जा सकता है |  ऐसे ही तमाम इलाके है  जहां पर नगरपालिका की टीम महीनों से सफाई करने नहीं गई है  |  वहां कूड़े का ढेर जमा हो गया है  |