जर्जर सामुदयिक भवन से हो सकता है बड़ा हादसा
छतीसगढ़ के पखांजुर में सरपंच चुनाव से पहले सरपंच के पुराने घोटाले सामने आ रहे हैं | बताया जा रहा है की सामुदायिक भवन की मरम्मत
के लिए स्वीकृत राशि का सही तरीके से उपयोग नहीं किया गया है | और भवन की सही तरीके से मरम्मत भी नहीं की गई है | जिस कारण भवन जर्जर हो गया है | सरपंच चुनाव से पहले सरपंचों के पुराने घोटाले सामने आने लगे हैं | पखांजूर क्षेत्र के ग्रामपंचायत साबेर में सामुदायिक भवन की मरम्मत के लिए एक लाख की राशि स्वीकृत की गई थी | मरम्मत का ठेका सरपंच मानी मंडावी और सचिव बासुदेव मण्डल को मिला था | लेकिन भवन की मरम्मत सही ढंग से नहीं कराई गई | चुनाव के चलते सरपंच ने मरम्मत के नाम पर लीपापोती कर दी है | भवन अभी भी जर्जर हालत में है | दीवारों में दरारे नजर आ रही हैं भवन से सटी प्रथमिक शाला बनी हुई है | जिसमे बच्चे पढ़ाई करने आते है | जर्जर मकान की हालत देख कर लगता है यहाँ कोई भी हादसा हो सकता है लोगों ने सरपंच और सचिव पर पैसा गबन करने का आरोप लगाया है |