भोपाल राजाभोज एयरपोर्ट की सुरक्षा में सेंध
 Rajbhoj Airport

एयरपोर्ट की दीवार फांदकर रनवे पर पहुंचा युवक

युवक ने पत्थर से  हेलीकॉप्टर के तोड़े कांच

स्पाइसजेट की फ्लाइट के आगे लेटा युवक

 

भोपाल के  राजा भोज एयरपोर्ट के संवेदनशील रन-वे पर टेकऑफ हो रहे विमान के सामने युवक पहुँच गया | यह देख पायलट को विमान रोकना पड़ा |  इस युवक ने इससे पहले एयरपोर्ट पर खड़े हेलीकॉप्टर को क्षतिग्रस्त किया | इस घटना ने एयरपोर्ट की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिए हैं  | 

राजाभोज एयरपोर्ट की सुरक्षा भगवान् भरोसे है  | अब तक   कुत्ते और सियार  और भैंस के  विमान के सामने आने की घटनाएं हुई हैं |   यह पहला मौका है जब सीधे टेकऑफ हो रहे विमान तक कोई सिरफिरा युवक पहुंच गया |  एयरपोर्ट पर अंदर जाना आसान नहीं है |  लेकिन इस घटना ने एयरपोर्ट की सुरक्षा की पोल खोल दी है  | यह पहला मौका है तब कोई सिरफिरा सीधे विमान के सामने तक जा पहुंचा है  | रन-वे के शुरूआती छोर एवं टैक्सी-वे के बीच में सीआईएसएफ के प्वाइंट हैं  |  यहां जवान तैनात रहते हैं  | चारों तरफ वॉच टावर लगे हैं |  ऐसे में एयरपोर्ट की सुरक्षा पर सवाल खड़े होना लाजमी है  |  विशेषज्ञों का कहना है कि स्टेट पुलिस और सीआईएसएफ के बीच समन्वय की कमी के कारण ही युवक अंदर तक घुस आया  |  यदि स्टेट हैंगर पर घुसते ही पहले ही पुलिस सीआईएसएफ को सूचना दे देती तो शायद युवक रन-वे तक नहीं पहुंच पाता  |  वहीं सीआईएसएफ ने रन-वे पर आते ही उसे क्यों नहीं पकड़ा, यह भी जांच का विषय  है  | सीआईएसएफ के जवानों ने उसे हिरासत में लेकर जब पूछा कि तुम यहां तक कैसे और क्यों घुसे तो सिरफिरे युवक ने कहा मुझे कमांडो बनना है  |  मैें देश की सेवा करना चाहता हूं | युवक से गांधीनगर पुलिस पूछताछ कर रही है |  एयरपोर्ट पर घुसने के बाद  युवक  बड़े आराम से रनवे पर  पहुँच गया जहाँ  | स्पाइस जेट की उड़ान संख्या एसजी 3721 उदयपुर के लिए टेकऑफ हो रही थी  | विमान ग्राउंड पर ही था कि पायलट को सामने एक युवक दिखाई दिया  | उसके हाथ में पानी की बोतल और पत्थर थे  |  सुरक्षित और संवेदनशील क्षेत्र में युवक को देख चालक दल हैरान रह गया  |  पायलट ने विमान को टेकऑफ करने के बजाय वापस टैक्सी-वे की तरफ मोड़ दिया   |  इसी बीच युवक दौड़ता हुआ एप्रैन की तरफ भागा  और पत्थर से एक हेलीकॉप्टर के कांच तोड़े |  हेलीकॉप्टर की नोज़ को क्षति पहुंचाई | इसी बीच सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने उसे हिरासत में ले लिया, लेकिन तब तक युवक हेलीकॉप्टर के कांच तोड़ने में कामयाब हो गया  |  इस युवक का नाम  योगेश त्रिपाठी बताया गया है |  डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि पूछताछ में युवक ने बताया कि वह बीसीए की पढ़ाई कर रहा है | युवक से सघन पूछताछ की जा रही है  |  साथ ही उसकी मानसिक स्थिति के बारे में मनोचिकित्सकों से भी राय मांगी है  | युवक के खिलाफ अति सुरक्षित इलाके में अनाधिकृत रूप से घुसने की धाराओं के तहत कार्रवाई की  गई है  |