बीजेपी ने कहा राहुल को दो कौड़ी की समझ नहीं
भाजपा नेता राहुल गाँधी पर हुए हमलावर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर इकानॉमी को लेकर राहुल गाँधी के तंज पर भाजपा अब हमलावर हो गई है | भाजपा नेता और रांची विधायक सीपी सिंह के राहुल गांधी को लेकर कहा कि राहुल गांधी की अपनी समझ दो पैसे या दो कौड़ी की भी नहीं है | राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए उनका एक पुराना वीडियो जारी किया था जिसमें वह योग कर रहे थे | इस पर उन्होंने तंज कसा था |
देश में गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर कांग्रेस मोदी सरकार पर लगातार हमलावर रही है | हाल ही में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा देश का आम बजट पेश कर दिया गया | इसे लेकर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए उनका एक पुराना वीडियो जारी किया था जिसमें वह योग कर रहे हैं इस पुराने वीडियो को शेयर करते हुए राहुल ने लिखा था \'डियर पीएम, आपके इस जादुई एक्ससाइज रूटीन को कुछ और बार करें | आप नहीं जानते, इससे अर्थव्यवस्था की शुरुआत हो सकती है | इसके बाद रांची से विधायक सीपी सिंह ने राहुल गांधी के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि \'राहुल गांधी ऐसे शख्स हैं जो विरासत में कांग्रेस के नेता बने हैं | उनकी अपनी समझ तो दो कौड़ी की भी नहीं है | जो व्यक्ति राफेल की कीमत अलग अलग भाषणों में अलग अलग बताता है वह पीएम मोदी पर तंज कसता है | उस व्यक्ति की समझ कांग्रेस के एक कर्मचारी से भी कम है | भाजपा के ही एक अन्य नेता प्रतु सचदेव ने भी राहुल गांधी के खिलाफ बयान देते हुए कहा कि उन्हें अर्थव्यवस्था की उतनी ही समझ है जितनी मुझे रॉकेट साइंस की |