नक्सलियों ने बैनर बांधकर किया चुनाव का बहिष्कार
छतीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते नक्सलियों ने आइईडी बम प्लांट किया | जिसको सुरक्षा बालों ने बरामद कर लिया | बताया जा रहा है की नक्सलियों ने सुरक्षा बालों को निशाना बनाने के लिए यह बम प्लांट किया था |
छतीसगढ़ में पखांजूर के कोयलीबेड़ा में मरकानार के पास दो आइईडी बरामद किये गए | पंचायत चुनाव से ठीक पहले नक्सलियों ने सुरक्षा बालों को निशाना बनाने के लिए बम प्लांट किये थे | जिसको सुरक्षाबलों ने बरामद कर लिया | इसी बीच आमाबेड़ा मार्ग पर गुमझीर गांव में नक्सलियों ने पंचायत भवन के सामने साप्ताहिक बाजार में बैनर लगाकर चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया | ग्रामीणों के अनुसार तकरीबन एक हफ्ते से यहां बैनर बंधे हुए थे | लेकिन यहां पुलिस नहीं पहुंची | ऐसे में मतदान को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना रहा |