मरीज को पुलिस पकड़कर अस्पताल लाइ
 Corona patient returned

चीन से आया छात्र अस्पताल से भाग गया था 

 

छतरपुर में 20 दिन पहले चीन से नौगांव लौटे मेडीकल छात्र को कोरोना वायरस के संदेह में जिला अस्पताल लाया गया  | अस्पताल में उसे स्पेशल आइसोलेशन वॉर्ड में रखकर जांच के सैंपल पूना लैब भेजे गए थे, इस बीच छात्र अस्पताल से लापता हो गया है  |  इसके बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी उसे पकड़कर वापस अस्पताल लाए  | ताकि उसका उचित इलाज हो सके  | 

नौगांव निवासी अभिषेक राजपूत चीन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है  |  वह 20 दिन पहले घर लौटा था  | तभी से उसके गले में दर्द और सर्दी जुकाम है    वह शनिवार को नौगांव के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए पहुंचा |  उसे जिला अस्पताल भेजा गया  |  जहाँ  उसे स्वाइन फ्लू के लिए बनाए गए आइसोलेशन वॉर्ड में चिकित्सकीय निगरानी में भर्ती कर दिया गया व छात्र के खून एवं यूरिन के सैंपल लेकर पूना लैब भेजे गए |  लेकिन मरीज सोमवार दोपहर वार्ड से अचानक गायब हो गया  | उसके बाद से ही उसका कोई पता नहीं लगा  |  इसके बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी उसे पकड़कर वापस  अस्पताल लाए  

उधर चीन में कोरोना वायरस अलर्ट के बाद वहां अध्ययनरत खरगोन जिले के दो विद्यार्थी रविवार सुबह दिल्ली  एयरपोर्ट पर पहुंचे  | जहाँ  से इन्हें सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण के बाद सीधे गुरुग्राम स्थित सेना के आईटीबीटी कैंप में भेज दिया गया  |  खरगोन के शुभम गुप्ता और गांव गोगावां के अब्दुल मतीन खान चीन के शियान शहर में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं |  शुभम व मतीन के परिजन ने बताया कि उनकी बच्चों से बात हुई |  वे स्वस्थ हैं  |  सेना के कैंप में रविवार को उनका ब्लड सैंपल लिया गया  | 14 दिन उन्हें यहीं रखा जाएगा  |