मधुमेह व अन्य बीमारियों का हुआ परीक्षण
संत हिरदाराम नगर में बोरवन क्लब ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया | इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में सैकड़ो की तादात में शामिल हुए और अपनी सवस्थ समस्याओं के बारे में जानकारी ली | और अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया |
संत हिरदाराम नगर में बोरवन क्लब द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया | शिविर में गांधी जी के गाए वैष्णव जन तो तेने कहिये,जे पीर पराई जाने रे के गीत भी गाये गए | शिविर में स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक किया गया | शिविर में सैकड़ों की तादात में लोगों ने भाग लिया | और अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया | शिविर में मधुमेह,रक्तचाप,पेट की सभी बीमारियों व लीवर संबंधि बीमारियों के विशेषज्ञों ने लोगों को सम्बंधित बीमारी की जानकारी दी | इस मौके पर बड़ी संख्या में क्लब के लोग मौजूद रहे | कार्यक्रम में स्वच्छता को लेकर कई बातें कही गई | साथ ही पर्यवरण को स्वच्छ बनाये रखने का सन्देश भी दिया गया |