कोल ट्रांसपोर्ट ने की कोयला व्यापारी के साथ बैठक
भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ सार्वजनिक क्षेत्रों के उद्योगों को बचाने के लिए संघर्षरत है | इसको लेकर कोयला खदानों में गेट मीटिंग की जा रही है | इसी संबंध में बीएमएस ने कलेक्टोरेट में धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है | वहीँ कोल ट्रांसपोर्ट ने भी कोयला व्यापारी के साथ बैठक की |
ट्रक भरवाने के लिये 500रु टन से वसूली के अवैध काम के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ को ज्ञापन सौपने की बात कही |
जिला छिन्दवाड़ा के परासिया में कोयला व्यपारी और ट्रांसपोर्ट यूनियन की बैठक हुई जिसमे ट्रक यूनियन ने कोयला व्यपारी को अवैध रु देने से इनकार किया | लम्बे समय से ट्रक में कोयला भरवाने के लिये कोयला व्यपारी को 500रु टन के हिसाब से देना पड़ता था | इसी बात को लेकर आज दोनों ने बीच मे बैठक हुई और ट्रक यूनियन ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री कमलनाथ को ज्ञापन देकर करने का निर्णय लिया |
परासिया के भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ सार्वजनिक क्षेत्रों के उद्योगों को बचाने के लिए संघर्षरत है | इसको लेकर कोयला खदानों में गेट मीटिंग की जा रही है | इसी संबंध में बीएमएस ने कलेक्टोरेट में धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी |